महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि2027 के अर्ध कुंभ को मेले को पूर्ण कुंभ की तरह आयोजित किए जाने को लेकर अखाड़ों की सहमति के बाद ही सरकार ने तैयारी शुरू की है, लेकिन इस मामले में संतों में खींचतान जारी है। साधु संतों के एक गुट की ओर से इसका विरोध किए जाने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने प्रतिक्रिया दी है,
महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इच्छा शक्ति है तो कुंभ का आयोजन भव्य, दिव्य और सुरक्षित होगा। भले ही कोई कुछ भी बयान बाजी करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पहले ही अखाड़ों से इसको लेकर वार्ता कर ली गई है। अखाड़ों की सहमति के बाद ही सरकार बृहद स्तर पर तैयारी कर रही है। जल्द अखाड़ों की सरकार के साथ मीटिंग भी होने वाली है। इसलिए 2027 में पूर्ण कुंभ के आयोजन में कोई संशय नहीं है। इसको लेकर कुछ लोग बेवजह बयान बाजी कर रहे हैं।

