सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की आमसभा की बैठक अटल बिहारी वाजपेई गेस्ट हाउस हरिद्वार में अमरीश रस्तोगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में सोसायटी के महामंत्री गोपाल कृष्ण बडोला ने बताया कि संस्था का पंजीकरण हो गया है और इसका विधिवत उद्घाटन करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।संबोधित करते हुए सोसायटी के संयोजक जगदीश लाल पाहवा ने सोसायटी के पंजीकरण के लिए सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था उद्देश्य नगर के सभी वरिष्ठ जनों की समस्याओं का समाधान करना और उनके दुख सुख में भागेदारी करना चाहिए। तेज प्रकाश साहू ने हरिद्वार के समीप बना रहे वृद्ध आश्रम के विषय में जानकारी दी। सतीश गुजराल ने अपने कनाडा प्रवास के दौरान वहां के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बिताए समय के संस्मरण बताए। प्रमोद शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम के बजट के बारे में जानकारी देते हुए आगामी योजनाएं बताई उन्होंने बताया कि संस्था का बैंक अकाउंट खुल गया संस्था में सभी लेने देन बैंक के माध्यम से किए जाएंगे। बैठक को महेश जोशी, चोखेलाल ,डॉ हिमांशु द्विवेदी, चरण सिंह, विजय बंसल, यतींद्र सिखोला डॉ रमेश गोयल आदि ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी सुभाष कपिल ने कहा कि हरिद्वार के अधिक से अधिक वरिष्ठ जनों को संस्था में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आए हुए सभी सदस्यों को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। बैठक में नवम्बर माह में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।इस अवसर पर महेंद्र अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल रविन्द्र कुमार गुप्ता, अशोक अग्रवाल विजय शर्मा, सुरेश भाटिया, पुष्पेंद्र झा, डॉ के के शर्मा, राज कुमार सिंघल त्रिलोचन सिंह, उपेंद्र कुमार मेहता , विनोद मित्तल एस एस राणा विदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।



