इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वाधान में डॉo हरि राम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के प्रथम प्रधानाचार्य स्वर्गीय श्री कांता राम सैनी के जन्म दिवस पर होने वाली एक दिवसीय केoआरoगोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता को भारी बारिश चलते मैदान में पानी भर जाने के कारण आगामी सूचना तक के लिए स्थगित किया गया है, आयोजकों ने कहा है कि मौसम ठीक होने के बाद दिनांक की सूचना कर दी जाएगी।

