शुक्रवार- शनिवार की रात हुई तेज बारिश के कारण हरिद्वार में अपर रोड़ पर कोतवाली के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी स्कूल संख्या 34 के कमरे की छत गिरी। स्कूल भवन बहुत पुराना होने के कारण स्कूल की छत पिछले कई दिनों से जर्जर थी । स्कूल प्रबंधन छत ठीक कराने के लिए पत्राचार कर रहा था लेकिन ठीक करने के आदेश आने से पहले ही छत गिर गई । घटना के समय स्कूल में कोई नहीं था इसलिए दुर्घटना में किसी जानमाल के नुक्सान की खबर नहीं है।
इस स्कूल में 122 बच्चे पढ़ते हैं । यह स्कूल अंग्रेजी जमाने का है , पुराने समय में इसे प्राइमरी स्कूल नंबर एक कहा जाता था।



