कल से 20 दिनों के लिए बंद हो जाएगा गंगा जी में जलप्रवाह, उत्तरी गंग नहर हरिद्वार से बंद करने के आदेश जारी।

प्रशासन समस्या हरिद्वार
Listen to this article

उत्तरी गंगनहर कल मध्यरात्रि से 20 दिनों के लिए हरिद्वार से बंद कर दी जाएगी। सचिव उत्तरप्रदेश अमित प्रणव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि
” अधीक्षण अभियन्ता (अनु० एवं नियोजन मण्डल- 5), सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्या-348 / सिनिक-19/नहरबन्दी, दिनांक 29 सितम्बर 2023 में की गयी संस्तुति पर सम्यक विचारोपरांत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि ऊपरी गंगा नहर के शीर्ष भाग में भीमगोडा बेराज एवं मुख्य गंगा नहर की सुरक्षा / संचालन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यो/ संरचनाओं की मरम्मत, नई आपूर्ति धारा एवं लिंक चैनल में शोल सफाई का कार्य मुख्य गंगा नहर में बने घाटों की सीढियों एवं पिचिंग की मरम्मत, रेलिंग, ऐंगिल पोस्ट एंव चैन लगाने एवं पेन्टिंग एवं नव-निर्माण के कार्य कराये जाने हेतु ऊपरी गंगा नहर को दिनांक 24 / 25 अक्टूबर 2023 से दिनांक 11 / 12 नवम्बर, 2023 की मध्य रात्रि (20 दिवस) तक नहर बन्दी की अनुमति प्रदान की जाती है।उक्त नहर बन्दी के सम्बन्ध में उपलब्ध संचार / समाचार माध्यमों से स्थानीय कृषकों की जानकारी हेतु
समुचित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराते हुए उक्त से क्षेत्रीय मा० सांसदगण, मा० विधायकगण एवं अन्य मा० जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया जाय।”
एसडीओ कैनाल हरिद्वार अनिल निमेष ने बताया कि इस दौरान हरकी पैड़ी पर गंगासभा से अनुबंध के अनुसार स्नान हेतु न्यूनतम दो सौ क्यूसेक जल बनाए रखा जाएगा। जिससे हरिद्वार आनेवाले श्रद्धालु पर्यटकों को हरकीपैड़ी पर गंगा स्नान हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।
उधर गंगासभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि सिंचाई विभाग से त्यौहारों को देखते हुए दीपावली से एक दिन पूर्व ही जल छोड़ने की मांग की गई है। उम्मीद करते हैं समय से पूर्व काम सम्पन्न कराने के बाद सिंचाई विभाग दीपावली से एक दिन पूर्व ही जल प्रवाह छोड़ने की सभी की भावनाओं का सम्मान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.