मोतीचूर फ्लाईओवर से युवक को नीचे फेंकने के आरोप में पिल्ला गैंग के दो बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Police अपराध हरिद्वार

युवक को  फ्लाईओवर से नीचे फेंकने के दो आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिल्ला गैंग से जुड़े हैं दोनों आरोपी,  कोतवाली पुलिस ने की करवाई । कोतवाली नगर पुलिस ने मोतीचूर फ्लाईओवर से युवक को नीचे फेंकने के आरोप में ‘पिला गैंग’ के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम सिंह उर्फ सत्यम जाट निवासी जगजीतपुर और नोमान कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर के रूप में हुई है। दोनों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना 26 जुलाई की है, जब अजमपुर जमनीमान, बिजनौर (यूपी) निवासी व वर्तमान में शारदा नगर, आर्यनगर, हरिद्वार में रह रही रानी चौहान ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा शुभ चौहान अपने दोस्तों के साथ मोतीचूर के जंगल वाले रास्ते के फ्लाईओवर पर घूमने गया था। वहां उसकी मुलाकात सत्यम जाट और नोमान से हुई। दोनों ने जान से मारने की नीयत से शुभ को फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 525/2025 धारा 109(1) BNS के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और गुप्त सुरागरसी के बाद 12 अगस्त को ओम पुल के पास से दोनों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सत्यम सिंह के खिलाफ कोतवाली नगर और कनखल थाने में, जबकि नोमान कुरैशी के खिलाफ ज्वालापुर क्षेत्र में आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में
रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी, कॉन्स्टेबल विकास गैरोला, हरीश रतुड़ी, खुशीराम तोमर सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *