हर की पौड़ी पर उमड़ा भक्ति और आस्था का सैलाब, हजारों की संख्या में मुल्तानी समाज के लोग पहुंचे मुल्तान जोत के साथ।

संस्कृति हरिद्वार

हर की पैड़ी पर रविवार को उस समय भक्ति और आस्था  का सैलाब उमड़ आया, जब अखिल भारतीय मुल्तान संगठन और मुल्तान जोत सभा द्वारा 115वीं मुल्तान जोत मां गंगा में प्रवाहित की गई। जोत प्रवाहित करने से पहले दिन में श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर दूध की होली खेली और गंगा स्नान किया।  सुबह श्रद्धालु बैंड-बाजों के साथ अपनी धर्मशालाओं से हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे। गंगा तट पर पूजा-अर्चना और दूध की होली खेली और रात को बड़ी और छोटी जोतों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली।

हजारों श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार, भक्ति संगीत और नृत्य के बीच मां गंगा में जोत प्रवाहित कर सुख-शांति की कामना की। डॉ. महेंद्र नागपाल ने बताया कि यह परंपरा वर्ष 1911 में भक्त रूप चंद द्वारा पाकिस्तान के मुल्तान से हरिद्वार तक पैदल यात्रा कर पहली जोत लाने के साथ शुरू हुई थी, जो आज भी पूरी श्रद्धा से निभाई जा रही है। आज हरिद्वार में कई स्थानों से निकाली गई मुल्तान जोत की शोभायात्रा ।


अखिल भारतीय मुलतान संगठन द्वारा हरिद्वार के हर की पैड़ी पर 115वां श्री मुलतान जोत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव में पंजाब, दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल ने इस परंपरा के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1911 में बंटवारे से पहले पाकिस्तान के मुलतान शहर के एक भक्त रूपचंद ने भाईचारे और शांति की कामना के लिए पैदल चलकर हर की पैड़ी तक की यात्रा की थी और गंगा में जोत अर्पित की थी। तब से हर साल मुलतान समाज इस परंपरा को निभाते हुए यहां आता है, मां गंगा के साथ दूध की होली खेलता है और गंगा में जोत प्रवाहित करता है।
फिल्मी सितारों के हमशक्ल रहे आकर्षण का केंद्र
इस महोत्सव में कई फिल्मी सितारों के हमशक्ल भी शामिल हुए, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव और अक्षय कुमार के डुप्लीकेट भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।



महोत्सव से पहले एक सप्ताह तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विश्व शांति और कल्याण था। इन कार्यक्रमों में अखंड पाठ, जागरण, यज्ञ, भंडारा, रासलीला, 100 कुंडों का सुंदरकांड यज्ञ, श्री रामायण का पाठ और प्रवचन शामिल थे।
इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन के लिए सराहना की। उन्होंने मां गंगा से सर्वसमाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *