हरिद्वार देहरादून सहित उत्तराखंड के सभी जनपदों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।उत्तराखंड के मौसम विभाग केंद्र ने 5 दिन के मौसम की भविष्यवाणी जारी की है जिसमें मौसम का पीला और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक लैंसडाउन में 116 मिमी, चौखुटिया में 92.5 मिमी दर्ज की गई है इसके साथ ही सभी जनपदों में अच्छी खासी बारिश दर्ज हुई है उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के 4 जिलों उत्तरकाशी, देहरादून,टिहरी, रुद्रप्रयाग, मौसम का रेड अलर्ट जबकि पौड़ी, नैनीताल, चंपावत बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट द्वारा भारी से अत्यंत भारी बारिश जबकि अन्य जिलों हरिद्वार उधम सिंह नगर चमोली और अल्मोड़ा में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञान की चेतावनी को देखते हुए चार जिलों देहरादून, पौड़ी , नैनीताल जिले के समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित है। हरिद्वार में कांवड़ मेल को लेकर पहले से ही अवकाश घोषित है
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार 21 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत एवं उधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों में भारी वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर/झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी / घंटा) भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन सभी सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है, इन सभी जिलों में वर्षा के तीव्र दौर और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है



