https://youtube.com/shorts/w5dwj_3TWR4?si=i69bRzNiyd7q5_9h

महाराष्ट्र के चिपलून में सोमवार को सुबह करीब 8 बजे मुंबई-गोवा हाईवे के फोरलेन निर्माण के तहत बन रहे पुल का गार्डर गिरने से फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया। वहाँ काम कर रही क्रेन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुल के मध्य भाग के दो गार्डर अचानक टूट गये। इस बीच, बहादुर शेख ब्रिज पर फ्लाईओवर में कुल 46 खंभे हैं और छठे खंभे तक का काम पूरा हो चुका है। लेकिन सोमवार सुबह अचानक फ्लाईओवर का गार्डर गिरने से जोरदार आवाज हुई।
