पितृ दोष और दैवीय प्रकोप का भय दिखा कर,कर दी 40 लाख से अधिक की ठगी, पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया।

Police अपराध उत्तराखंड

तंत्र-मंत्र और दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर कोटद्वार की एक महिला से 40 लाख 75 हजार रुपये ठगने वाले तांत्रिक गिरोह को पुलिस ने मुरादाबाद से दबोचा। यह गिरोह धर्म के नाम पर ठगी की साजिशों में तंत्र विद्या का सहारा लेता था,और लोगों को भय दिखाकर मोटी रकम ऐंठता था।पुलिस ने मुरादाबाद से इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।यह गिरोह विशेष रूप से आस्थावान लोगों को निशाना बनाता था,और पितृ दोष और भूत-प्रेत के डर से उन्हें अपने जाल में फंसाता था। कोटद्वार की एक महिला ने तांत्रिकों द्वारा उससे 40 लख रुपए से अधिक की ठगी किए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। जिस पर
एसएसपी लोकेश्वर सिंह की कड़ी निगरानी में हुई इस कार्रवाई ने तंत्र-मंत्र के नाम पर चल रहे एक बड़े ठगी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पूजा-पाठ और मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर महिला से करोड़ों रुपये की ठगी की।अब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके आपसी रिश्तों को जानने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल (35) शामिल है, जो खुद को तांत्रिक विद्या का जानकार बताकर लोगों को डराता और ठगता था। दूसरा आरोपी चैतराम (70) है, जो बुजुर्ग होते हुए भी दैवीय शक्तियों के नाम पर लोगों को बहलाने और फुसलाने में माहिर था। वहीं, तीसरा आरोपी दिनेश जोशी (40) इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।गिरोह का तरीका बेहद सुनियोजित था। पहले ये आरोपी किसी आस्थावान व्यक्ति को अपने “दैवीय चमत्कार” या भूत-प्रेत के भय से डरा देते थे। फिर देवी-देवताओं की पूजा, पितृ दोष निवारण और विशेष अनुष्ठानों के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अब तक कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर कई तांत्रिक वस्तुएं, झाड़-फूंक में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और कथित पूजा सामग्री जब्त की है, जो यह साबित करती है कि आरोपी लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। इस गिरोह के चार अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की पहचान अशोक जोशी, सोनू जोशी, राजकुमार और राजीव शर्मा के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *