खिलाड़ियों ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
जून में देहरादून में आयोजित की जा रही नेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए हरिद्वार जिला कराटे एसोसिएशन के 6 खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। खिलाड़ी नेशनल चैम्यिनशिप में विभिन्न आयु वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़े में खिलाड़ियों को मां मनसा देवी की चुनरी भेंटकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया और प्रतियोगिता में जीत की शुभकामनाएं दी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उत्तरखंड की खेल प्रतिभाएं लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम में हरिद्वार के छह खिलाड़ियों का चयन होना धर्मनगरी के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। इसलिए सभी बालक बालिकाओं को पढ़ाई के साथ खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। खासतौर पर बालिकाओं को कराटे जैसे युद्धकला से जुड़े खेलों का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। इससे बालिकाओं में साहस की वृद्धि होगी और विपरित परिस्थितियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया खेल स्टेडियम के कराटे कोच करूणा निधि पांडेय व रविशंकर राय को भी सम्मानित किया। कोच करूणा निधि पांडेय जॉर्डन में 20 से 26 मई तक आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जुजुत्सु चैंपियनशिप में 94वें किलो भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान विवान ढींगरा, तरंग दास, प्रिशा मेघवाल, निवान ढीगरा, आयाश सिंह, रिया सिंह, सात्विक, कनक पांडेय, जिया रानी, नैतृत्य त्यागी, अंबिका जुयाल, कविश राज यादव आदि कराटे खिलाड़ी मौजूद रहे।
