राज्य के सचिव सहित अपर सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों को आपातकालीन परिचालनकेंद्र (SEOC) में 8- 8 घंटे की शिफ्ट में तैनात किया गया।

Dehradun प्रशासन

आपदा और आकस्मिक स्थितियों की निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड में कार्यरत अपर सचिवगण और वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून में 24X7 आधार पर चलने वाले SEOC में तीन शिफ्टों में (8-8 घंटे) तैनात किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की वर्तमान में बन रही आकस्मिक परिस्थितियों तथा आपदा को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर संभावित स्थिति की प्रभावी निगरानी तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु उत्तराखंड में कार्यरत अपर सचिव गुण तथा वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यूएसडीएम भवन देहरादून में 24 * 7 आधार पर चलने वाले seoc में 8 घंटे हेतु तैनात किया जाता है जिसमें 32 अधिकारियों की सूची दी गई है और  आज शाम से 18 मई तक की ड्यूटी लगाई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *