हरिद्वार। 01मई का दिन भारत वर्ष ही नहीं पूरे विश्व में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में नगर निगम हरिद्वार,शिवालिक नगर पालिका परिषद हरिद्वार के कर्मचारी नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय मे उपस्थित हुए तथा सभी ने एक स्वर में अमेरिका के शहर शिकागो में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए मजदूरों को याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया ।

मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखंड निकाय कर्मचारी सयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर एवं संयोजक राजेन्द्र श्रमिक ने कहा कि अमेरिका के शहर शिकागो में अपने अधिकारों के लिए एक जुट हो कर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने आंदोलन किया वहां के मैनेजमेंट ने आंदोलन को ताकत के बल पर कुचलने के लिए लाठी गोली का प्रयोग किया जिसमें बहुत से मजदूरों की मौत हुई कुछ घायल हुए लेकिन उस आंदोलन का असर ये हुआ कि आज मजदूर आठ घंटे की ड्यूटी तथा साप्ताहिक अबकाश सहित अनेकों सुविधाओं को पा रहा है।

लेकिन आज मजदूर भी पहले की अपेक्षा अपने अधिकारों को पाने के लिए उदासीन हो गया है,उन्होंने कर्नाटक प्रदेश सरकार को बधाई दी कि वहां की सरकार ने सभी अस्थाई कर्मचारियों को मई दिवस पर स्थाई करने की घोषणा की है।नेताओं ने अन्य प्रदेश सरकारो से भी अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने की अपेक्षा की।गोष्ठी को श्रमिक नेता आत्माराम बेनीवाल, टंकार कौशल ,प्रवीण तेश्वर,सलेकचंद,नानकचंद पेवल, राजू खैरवाल,मनोज छाछ्र्र,प्रवीण बेगडा,शिवालिक नगर पालिका के शाखा अध्यक्षा सन्नी टांक,महामंत्री अजीत कुमार,संजय कुमार,दीपक तेश्वर,लवकेश चंचल,अजय कुमार,राजेन्द्र बागड़ी,प्रदीप खैरवाल,लोकेश चौटाला,कपिल,कुलदीप कांगड़ा,उमेशकुमार,मुकेश श्रमिक,अजय राजपूत,आलोक कुमार,सीमा देवी, रोहित कुमार,किशोर गौड़,राजेश खैरवाल,सुमित ,संजय,अभिषेक,रब्बानी,सन्नी कुमार, शुभम,सुरेन्द्र राहुल ,सीटू,आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
