हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में हरियाणा का बदमाश दबोचा , हत्या के मामले में जेल में था, पैरोल से हो गया था फरार ।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस के एक के बाद एक एनकाउंटर, अपराधियों में पसरा खौफ

देर रात पुलिस की एक और मुठभेड़, हरियाणा का बदमाश दबोचा

हत्या के मामले में था विचारधीन कैदी, पैरोल से फरार होकर चल रहा था फरार ।

सुरक्षित समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में लगातार न सिर्फ बदमाशों से लोहा ले रही है बल्की उनकी तबियत दुरुस्त कर जेल का रास्ता भी दिखा रही है।

ताजातरीन मामला थाना बहादराबाद क्षेत्र का है जहां पुलिस की देर रात एक ऐसे बदमाश से मुठभेड़ हुई जो पारिवारिक रंजिश के चलते वर्ष 2007 में की गई हत्या के मामले में रोहतक हरियाणा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था और मां-बाप की देखभाल के लिए वर्ष 2023 में मिली 21 दिन की पैरोल के बाद से अपना भेष और नाम बदलकर लगातार फरार चल रहा था।

इस केस की जानकारी देते हुए एस एस पी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया
देर रात रानीपुर झाल के पास नहर पटरी पर हरिद्वार पुलिस जब पूछताछ के लिए संदिग्ध दिख रहे 02 आदमियों की तरफ बढ़ी तो उनमें से एक ने अचानक से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो फायरिंग करने वाला संदिग्ध पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकी उसका साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घेराबंदी कर पुलिस जब घायल बदमाश के पास पहुंची तो उसके पास एक देशी तमंचे और कारतूस बरामद हुआ। घायल की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
कप्तान ने बताया कि
पूछताछ में सामने आया कि उक्त बदमाश पैरोल मिलने के बाद भाग कर कई जगह पर अपनी पहचान बदल-बदल के रह रहा था। अभी कुछ दिन पहले हरिद्वार आया बदमाश अपनी पहचान छुपाये हुए था। पुलिस को देख उसे शक हुआ कि उसकी पहचान उजागर हो गई है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए आ रही है। इसी वजह से उसने गिरफ्तारी से बचने की गरज से पुलिस पर फायर झोंक दिया और जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.