स्ट्रीट लाइट के दुरुपयोग से जनता को नहीं मिल रहा पथ प्रकाश का लाभ- सुनील सेठी। अनियोजित तरीके से अनावश्यक स्थानों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटे जनता के लिए अनुपयोगी एवं जनता के पैसे का दुरपयोग। हरिद्वार नगर आयुक्त एवं जिला अधिकारी को करवाया अवगत। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार नगर आयुक्त एवं जिला अधिकारी को अवगत करवाते हुए बताया कि लाखों रुपए की एक एक स्ट्रीट लाइट जो जनता श्रद्धालुओं को समुचित पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए लगाई जा रही है उनकी जांच की जाए क्या वो उचित स्थानों पर लगाई जा रही है जिसका लाभ जनता को मिल सके । सेठी ने बताया कि पिछले कई दिनों से कई स्थानों से शिकायतें प्राप्त हो रही कि जिन स्थानों के लिए स्ट्रीट लाइट पास हुई जिन स्थानों कर पथ प्रकाश की ज्यादा आवश्यकता थी जहा से उसकी रोशनी का लाभ चारो तरफ स्थानों को जनता को मिलता उन स्थानों को बदलकर अपने निजी स्वार्थी के चलते अपने प्रतिष्ठानों या व्यवसायों के बाहर लगा कर नगर निगम एवं सरकार के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है जिससे जनता में रोष है कि एक तरफ सरकार द्वारा कई करोड़ों की स्ट्रीट लाइटे जनता के लिए दी जा रही है लेकिन उनको अनियोजित तरीके से अनावश्यक स्थानों पर लगा कर जनता के पैसे का दुरपयोग किया जा रहा है । कीसेठी ने दोनों अधिकारियों से मांग की है कि वो फील्ड में उतरकर स्वयं जांच करे और देखे कि क्या स्ट्रीट लाइट लगाने में मानकों का ध्यान रखा गया है और कितनी लाइटे आई कहा कहा गई उसकी जांच करे स्वयं स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कैसे एक आम इंसान को एक छोटी सी लाइट की रोशनी से वंचित होना पड़ रहा है और कैसे अनावश्यक स्थानों पर कई लाख की स्ट्रीट लाइट लगा जनता का शोषण किया जा रहा । मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, राकेश सिंह, रवि बांगा, एस के सैनी, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, पंकज माटा, महेश कालोनी, राजू जोशी, रमन ठाकुर, सचिन अग्रवाल रहे।
