टिहरी जिले में कैमरा और माइक पकड़कर स्कूल में पहुंचने वाले कतिपय स्वयंभू पत्रकारऔर सामाजिक कार्यकर्ताओं को विद्यालय और कक्षा में प्रतिबंधित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में शिक्षक संघ के पत्र का हवाला देते हुए आदेश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिला अध्यक्ष / संरक्षक/जिला मंत्री, राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा पत्र संख्या 111 दिनांक 11-03-2025 के माध्यम से अवगत कराया है कि कतिपय स्वयंभू पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अनाधिकृत रूप से माइक व कैमरा पकड़कर विद्यालयों व कक्षा-कक्षों में घुसकर प्रधानाचार्य, शिक्षकों.
कर्मचारियों व छात्रों से प्रश्न करने लगते हैं, वीडियो बनाने लगते हैं, जांच करने लगते हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विद्यालयी दस्तावेजों का निरीक्षण करने व अनावश्यक बातें करने लगते हैं, लाइव प्रसारण व कैमरे के कारण कतिपय शिक्षकों व छात्रों का असहज होना स्वाभाविक है, आदि का उल्लेख किया गया है। (पत्र संलग्न है) अतः उक्त के क्रम में निर्देशित करना है कि अधोहस्ताक्षरी / विभागीय उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति न दें।