नन्हेड़ा में हुई लूट के मुख्य आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, अन्य आरोपियों की तलाश जारी।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

बीती रात हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। यह बदमाश लूट का आरोपी बताया गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

घायल बदमाश की पहचान अंशुल के रूप में हुई है जिसे उपचार के लिए रुड़की अस्पताल में भेजा गया है। अन्य एक बदमाश मौके से अन्दर जंगल की तरफ भाग गया है जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग की जा रही है ।

एस एस पी परमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि कुंजापुरी फाटक के पास भगवानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी और पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना भी थी कि 6 फरवरी 2025 को जो नन्हेड़ा में लूट हुई थी उसमें जो व्यक्ति फरार चल रहे थे उसमें ये दो व्यक्ति भी थे और इस घटना में मास्टरमाइंड यही लड़का बताया जा रहा था इस पर लगातार पुलिस नजर रखे हुई थी और आज पुलिस के सूचना मिली थी कि यह मंगलोर की साइड से भगवानपुर की ओर आ रहा है चेकिंग के दौरान इसे रोकने की कोशिश की गई और उसके द्वारा बचकर भागने के प्रयास में फायर किया गया जिसे पुलिस ने यूटिलाइज करके इसे गिरफ्तार किया है इसके पैर में गोली लगी है,एक व्यक्ति जो उसके साथ था जो अभी फरार चल रहा है उसके लिए उम्मीद है कि उसको भी हरिद्वार पुलिस जल्दी पकड़ लेगी और फरवरी में लूट हुई थी और उसका पटाक्षेप हो गया है उसका मास्टरमाइंड आज गिरफ्तार कर लिया गया है इसके आपराधिक इतिहास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस युवक पर 304 का मुकदमा पहले भी दर्ज किया जा चुका है

घायल बदमाश-
अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published.