OPS के समर्थन में हरीश रावत ने काली पट्टी बांधी, और बताया इसे जरूरी, भाजपा ने पूछा 2004 में क्यों नहीं लागू किया।

Dehradun उत्तराखंड राजनीति समस्या

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर हरीश रावत ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने सियासी स्टंट बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी लंबे समय से संघर्षरत हैं और वे शुरू से ही उनके समर्थन में हैं। रावत ने कहा जब अटल सरकार पुरानी पेंशन योजना बंद कर रही थी तो मैंने उसका विरोध किया था। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को कर्मचारियों के हित में जरूरी बताया।

वहीं, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अब केवल राजनीति कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर रावत वाकई OPS के पक्ष में थे, तो 2004 के बाद जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और वे खुद सांसद और मंत्री थे, तब इसे लागू क्यों नहीं किया गया?
पुरानी पेंशन योजना को जहां कांग्रेस इसे कर्मचारियों के हक का मुद्दा बता रही है, वहीं भाजपा इसे महज सियासी स्टंट बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.