महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने दूषित कुट्टू के आटे में रोक लगाने में नाकाम खाद्य पूर्ति विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

समस्या स्वास्थ्य हरिद्वार

हर वर्ष दूषित कूटू के आटे पर रोक लगाने में खाद्य पूर्ति विभाग क्यों नहीं करता जिम्मेदारी से काम-सुनील सेठी। उत्तराखंड समेत हरिद्वार में खाद्य पूर्ति विभाग की उदासीनता लापरहवाही एवं चंद लालची उत्पादनकर्ता ,विक्रेताओं का दंड भुगत रहा आम इंसान।भक्तों का शोषण करने वाले जिम्मेदार लोगों पर विभाग पर हो सख्त कार्यवाही मुख्य सचिव को सुनील सेठी ने लिखा पत्र। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिख दूषित कुट्टू के आटे में रोक लगाने में नाकाम खाद्य पूर्ति विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । सेठी ने कहा कि कई जगह से कुट्टू के खराब आटे को खाने से जहां लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना मिल रही है वहीं जिम्मेदार विभाग की लापरहवाही से हिन्दू धर्म के पवित्र व्रत खंडित हो रहे है जनता में भय बना हुआ है कि वो इस आटे को खाए या नहीं ।लेकिन जिम्मेदार विभाग ओर चंद पैसों के लालच में कुछ फैक्ट्रियों विक्रेताओं द्वारा बिना जांच के इस धार्मिक व्रत के समय आम इंसान भक्तों का जो शोषण किया जा रहा है वो निंदनीय है सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि हर वर्ष इस प्रकार की शिकायतें आती है संबंधित खाद्य पूर्ति विभाग जो इन जांच कार्यों के लिए तनख्वाह लेता है वो होली दिवाली समेत ऐसे त्योहारों पर अपनी कार्यवाही के लिए धरातल पर कार्य क्यों नहीं करता ?सिर्फ खानापूर्ति कर आम इंसान को बीमारी के लिए छोड़ देता है । इसमें जो भी जिम्मेदार लोग हो उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।हरिद्वार जिले समेत जिन जिलों में ये दिक्कत हो रही है उनके खाद्य पूर्ति विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बदला जाना चाहिए । समस्त जिलों के जिला अधिकारी को मुख्य सचिव द्वारा तत्काल निर्देशित करते हुए जिम्मेदार विभाग ओर लोगों पर कार्यवाही के आदेश जारी होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.