निष्ठुर मां ने बीमार बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार।

Dehradun Police अपराध
Listen to this article

देहरादून जनपद के विकासनगर में मां की ममता शर्मसार हुई है। विकासनगर की एक महिला ने अपनी सात महीने की बीमार बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के विकासनगर सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया। बेटी बीमार चल रही थी। बेटी के बीमार होने के कारण महिला भी मानसिक अवसाद में थी। पुलिस ने पति मुंतजिर की तहरीर पर सादिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है। थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.