भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय बैठक 22 मार्च से श्री तुलसी मानस मंदिर में होगी आयोजित।

धार्मिक हरिद्वार
Listen to this article

भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय चिंतन बैठक 22 मार्च को भूपतवाला स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर में आयोजित की जाएगी। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.प्रयागदत्त जुयाल ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ मूलतः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेरित संगठन है। आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक रज्जू भैया की प्रेरणा से संगठन तिब्बत की चीन से स्वतंत्रता के और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रो.प्रयागदत्त जुयाल ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में तिब्बत की स्वतंत्रता और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति अभियान पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी। शिव मंदिरों की स्थिति का अध्ययन किया जाएगा और जिनकी स्थिति ठीक नहीं है उनके सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे।भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय सह मंत्री एवं महिला प्रभारी उत्तर प्रदेश डा.वन्दना स्वामी ने बताया कि बैठक में देश के तमाम राज्यों से लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत तिब्बत समन्वय संघ के साथ शिवालय संरक्षण समिति की राष्ट्रीय प्रतिनिधि बैठक भी साथ ही होगी। बैठक में विहिप के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला, मालवा की रानी देवी अहिल्याबाई होलकर के वंशज उदय सिंह होलकर, हरिद्वार की मेयर किरण जैसल, विधायक मदन कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रैसवार्ता में राष्ट्रीय शिवालय संरक्षण समिति के शेखर कर्णवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.