एसएमजेएन पीजी डिग्री कॉलेज हरिद्वार के पूर्व प्राचार्य व प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रो. पीएस चौहान का आज शाम अचानक जूर्स कंट्री स्थिति अपने आवास पर निधन हो गया, वे 87 वर्ष के थे। प्रो. पीएस चौहान के निधन की सूचना मिलते ही प्रेस क्लब हरिद्वार, विभिन्न पत्रकार यूनियनों समेत शहर के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अंतिम संस्कार कल 07 मार्च को प्रातः 11 बजे कनखल शमशान घाट पर किया जाएगा ।प्रो. चौहान के आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगा हुआ है। प्रोफेसर चौहान के पुत्र डॉ मोहित चौहान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं और उनकी पत्नी श्रीमती संतोष चौहान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष रही हैं। हरिद्वार न्यूज़ 24 की ओर से उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि।
