38वें राष्ट्रीय खेल के अवसर पर पिथौरागढ़ में हो रहे बॉक्सिंग के मुकाबले में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास।
उत्तराखंड की ओर से पहली बार बॉक्सिंग में जीता है स्वर्ण पदक,उत्तराखंड देवभूमि का नाम किया रोशन।50 किलोग्राम कैटगरी में निवेदिता ने फाइनल में हरियाणा की कल्पना को 5-0 से हराया।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद निवेदिता कार्की ने अपने कोच ,उत्तराखंड सरकार और अपने परिजनों सहित सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया।https://youtube.com/shorts/WWPgqv1gfmI?si=dSbqeDjizenOC6RH
खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्वीट द्वार बधाई देकर होंसला बढ़ाया।