हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न।
उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे 38 में राष्ट्रीय खेलों में कई अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहे हैं ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब हिमाचल की महिला कबड्डी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता तो उसके बाद पूरी टीम के साथ प्रबंधन मण्डल ने अपने पारंपरिक डांस से ख़ुशी का इज़हार किया। पूरी टीम ने जिस अन्दाज़ और परंपरागत ढंग से ख़ुशी का इज़हार किया उसने सभी का मन मोह लिया। आपको बता दें कि हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है, हिमाचल ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता है। फ़ाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को हरा कर स्वर्ण पदक जीता।