गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में तृतीय पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह में देहरादून के 31 पर्यावरण प्रहरियों को किया गया सम्मानित ।

उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य
Listen to this article

प्रहरी सम्मान समारोह-2023‘
गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में आज 30 सितम्बरको सनराइज अकादमी के प्रांगण में कुसुम कांता फाउन्डेशन, मंथन वेलफेयर सोसायटी, स्पैक्स, हिम फाउन्डेशन, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी, गति फाउन्डेशन और सनराइज एकेडमी के तत्वाधान में तृतीय पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी  चन्दन सिंह रावत जी उपस्थित रहेें, जिन्होेंने कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक किया और प्रदूषण के विषय में जानकारी दी कि किन कारणों से प्रदूषण होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवजलन के साथ हुआ तत्पश्चात सनराइज एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने रामधुन, और गाँधीजी के प्रिय भजन ’वैष्णव जन’ की मधुर गायन प्रस्तृति दी।
इस सम्मान समारोह में देहरादून के विभिन्न वार्डो के 31 पर्यावरण प्रहरियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया जिनमें पार्षद, सुपरवाईजर और पर्यावरण मित्र शामिल थे।
इस आयोजन में कुसुम कांता फाउन्डेशन की संस्थापक सुश्री विदुषी निशंक एवं परियोजना प्रमुख सुश्री शिवानी गुप्ता, मंथन वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री अमित पोखरियाल, सचिव श्रीमती पूजा पोखरियाल, स्पैक्स संस्था के सचिव डाॅ ब्रजमोहन शर्मा, हिम फाउन्डेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री ज्योति और गति फाउन्डेशन के सचिव नीरज उनियाल का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के

Leave a Reply

Your email address will not be published.