जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हुए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन के दौरान जब्ती से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का उचित प्रकार से एवं सही तरीके से रख-रखाव किये जाने हेतु जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गठित तीन सदस्यीय टीम में उप जिलाधिकारी एवं सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को शामिल किया गया है।
नगर निगम हरिद्वार चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया है कि दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक न्यायालय जिला मैजिस्ट्रेट रोशनाबाद में शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन कर सकते हैं।
31 दिसंबर से 01 जनवरी नाम निर्देशन की संविक्षा होगी,02 जनवरी को 10 बजे प्रातः से 4.0 बजे शाम तक नाम वापसी होगी।23 जनवरी 2025 को प्रातः 8.0 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।25 जनवरी 2025 को भल्ला इंटर कालेज में मतगणना प्रातः 8.00 बजे से होगी।