कनखल पुलिस ने कल रात को एक्सयूवी 500 कार सवार स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 03 लाख बताई जा रही है। आरोपी मुरादाबाद से हरिद्वार में बेचने के लिए स्मैक ला रहा था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कनखल पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को बैरागी कैम्प हेलीपेड के पास संदिग्ध एक्सयूवी 500 कार नजर आयी। जिसको रोकने के सकेंत दिया गया। लेकिन चालक ने कार को रोकने की बजाय रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर कार को रोक कर कार की तलाशी ली। पुलिस ने कार से 20 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद किया। कार चालक से बरामद की गयी स्मैक की बाजार में कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान स्मैक तस्कर ने अपना नाम शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी थाना कोतवाली सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया है।
उन्होंने बताया कि स्मैक तस्कर ने खुलासा किया कि पैसा कमाने के लालच में वह स्मैक तस्करी से जुडा था। और हरिद्वार में सप्लाई करने के लिए वह मुरादाबाद से स्मैक लेकर आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, उपनिरीक्षक धनराम शर्मा, हेड कांस्टेबल रविन्द्र तोमर और कांस्टेबल संजू सैनी शामिल रहे।