एएनटीएफ व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर एक चरस तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से सयुंक्त टीम ने 08 लाख रुपए कीमत की चरस बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह कुंभ मेला प्रयागराज यूपी में बेचने के लिए चरस लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती शाम को एएनटीएफ व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर क्षेत्र से एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस टीम ने 4.164 किलोग्राम चरस बरामद की हैं, जिसकी बाजार में कीमत 08 लाख रूपये बतायी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने तथा दो बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने और ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा सामग्री के तस्करी के धंधे से जुड गया था। वर्तमान में वह मुल्की नगर रावली महदूद सिडकुल में रह रहा था और चरस को कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए जाया था तभी पकड़ा गया।