त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी का दो दिवसीय जन्म-जयंती समारोह संपन्न,सनातन धर्म की रक्षा के लिए जीवन समर्पित किया त्याग मूर्ति ने-इंद्र मोहन गोस्वामी,
महामानव थे त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश-गुप्ताहरिद्वार।
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली एवं श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कनखल, हरिद्वार के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की 135वां जन्म-जयंती समारोह स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ समाप्त हुआ। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में आयोजित किया गया।
300 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी विवेकांनद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाष हॉस्पिटल ने अस्पताल निदेशक औरआर एस एस डी आई के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय शाह के नेतृत्व में लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. संजय शाह ने कहा कि जीवन शैली में सुधार करें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान और नियमित दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और समाज को स्वस्थ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था हर विद्यालय में कक्षाओं में स्वास्थ्य मॉनिटर बनाएगी। जो छत्र-छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए जो समाज और देश के हित के लिए है क्योंकि युवा पीढ़ी हमारा भविष्य है।
श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। त्यागमूर्ति जी का जीवन समाज को समर्पित था। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महामानव थे। उनका जीवन सनातन धर्म की रक्षा और शिक्षा के लिए समर्पित था।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी विवेकांनद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी राम प्रकाश हॉस्पिटल्स ने किया था। इस हॉस्पिटल के डॉक्टर पवन धामा, डॉ पूनम पांडे, निक्की मैथानी, अंशु यादव, वेद श्रुति चौहान, कुसुम लता, प्रियंका, योगेश बेलवाल का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम
का संचालन विद्यालय की खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं शालिनी जोशी, हेमा उप्रेती,रेखा भट्ट,अमित गिरी,लीना शर्मा, मीनाक्षी चौहान, गीता जोशी,कमलेश,अमन कुमार,महेश कुमार,दिनेश उप्रेती, जयंती उपाध्याय ने विशेष सहयोग किया।