प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर वीडियो द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश में कही यह महत्वपूर्ण बात।

उत्तराखंड राष्ट्रीय
Listen to this article

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया। प्रदेशवासियों को शुभकानाएं दी हैं,

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि
उत्तराखंड राज्य ने आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लिया है और हमें अगले 25 वर्ष की योजना बनाकर चलनी है उन्होंने कहा विकसित भारत के साथ विकसित उत्तराखंड की भी संकल्पना की गई है,। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडायों के सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रवासी उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का स्मरण करते हुए कहा की उन्होंने उत्तराखंड राज्य बनने के सपने को साकार किया। उन्होंने केदारनाथ की यात्रा का भी वर्णन करते हुए कहा कि वहां भी यही कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा उसे समय का यह संकल्प यहां की जनता ने पूरा किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड की विकास दर में अच्छी खासी वृद्धि हुई है, यहां प्रति व्यक्ति आय 260000 रुपए तक पहुंच गई है उन्होंने कहा उत्तराखंड की जीडीपी 150000 करोड़ से बढ़कर₹350000 करोड़ तक पहुंच गई है उन्होंने कहा यहां मातृशक्ति का जीवन भी आसान हुआ है। उन्होंने अनेक विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल मार्ग का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड की विकास को गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। जिसमें प्रत्येक उत्तराखंड वासी की भागीदारी आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.