05 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना पर मचा हड़कंप, हरिद्वार पुलिस ने जब जांच की तो सच्चाई सामने आई और सबने राहत की सांस ली।

Police हरिद्वार
Listen to this article

.पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 05 साल के बच्चे अर्णव का अपहरण हो गयाहै इस सूचना से हड़कंप मच गया,जब जांच की तो मामला कुछ और निकला जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर के एक गांव इब्राहिमपुर में
कल दिनांक 08/11/24 की शाम थाना भगवानपुर को सूचना मिली कि ग्राम इब्राहिमपुर से 5 वर्षीय बच्चे “अर्नव” का किडनैप हो गया, बच्चे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

सूचना ही ऐसी थी कि कुछ ही देर में जंगल में लगी आग की तरह, चौतरफा फैल गई।

इस पर CO विवेक कुमार द्वारा थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी व ssi रमेश सैनी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी संभावित स्थानों पर भेजा, खुद भी दौड़े एवं चौकी इंचार्जों को भी कहा और थोड़ी ही देर में जनपद के कई स्थानों पर एकाएक कड़ी चैकिंग भी शुरू हो गई ,लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया।

‘अर्नव’ के परिजनों से दोबारा जानकारी ली गई तो उनके द्वारा फिर वही बातें दोहराई गईं “अर्नव साथ के बच्चो के साथ खेल रहा था,उसके साथ के खेलने वाले सभी बच्चे तो अपने-अपने घर आ गये किन्तु अर्नव अभी तक नही आया ”

इन हालातो में काम करना, गुजरते पल के साथ कठिन होता जा रहा था

अफवाहों का दौर भी थम नहीं रहा था किसी ने पुलिस टीम को बताया कि एक काले रंग की गाड़ी आई थी, किसी ने कहा दो व्यक्ति उठाकर ले गए,कोई कुछ तो कोई कुछ कह रहा था।

जिस पर अलग-अलग पुलिस टीम ने आने जाने के सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये एवं अन्य तरीकों से भी क्रॉस चेक किया, दो-तीन घंटे लगाएलेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

जांच में पता चला कि बताए गए समय के अनुसार कोई आया नहीं और कोई गया नहीं,तब पुलिस ने स्थानीय स्तर पर घरों में चेक करना शुरू किया तो अर्नव अपने ही घर के बगल वाले घर की कोठरी में सकुशल मिल गया।

बच्चे ने बताया कि वह खेलते – खेलते अपने घर की छत के रास्ते बगल वाले घर की छत में कूदकर चला गया था लेकिन वापस कूदकर अपने घर नहीं आ सका एवं थकान के कारण नींद आ गई और वो नीचे जाकर कोठरी में एक तरफ जाकर पड (सो) गया।

बच्चे को सकुशल उसके नि:शब्द माता-पिता को सौंपा गया।

लगातार कई घंटों से गांव के कई लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस की टीमों द्वारा शिद्दत के साथ चौतरफा की जा रही बच्चे की ढूंढ ख़ोज एवं जनपद में जगह-जगह चल रही चेकिंग को अपनी आंखों से देखा जा रहा था।आखिर में सफल परिणाम पर सभी ने एक स्वर में मुक्त कंठ से हरिद्वार पुलिस के प्रत्येक ऑफिसर एवं जवान की प्रशंसा की
CO विवेक कुमार ने अपनी टीम के ईमानदार प्रयासों पर सभी जवानों की पीठ थपथपाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.