वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा खेल एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन , मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती सिमरनजीत कौर ने पुरस्कार वितरण किया।

खेल सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

आज गुज्जर बस्ती पथरी स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के तत्वाधान में वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा खेल एवं कला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार से सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती सिमरनजीत कौर रही। कार्यक्रम में दौड़, गोला फेंक, कला आदि पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा संचालित शिक्षा केंद्रों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने कठ्यारी, कब्रोंवाली, दासोंवाली, आदि से संविधान पर कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई । बच्चों के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सिमरनजीत कौर ने सरहाना की । कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में एड. संगीता संगठन के अध्यक्ष अमानत अली (अमन गुज्जर) ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और नशे आदि से बचे!

उक्त कार्यक्रम में पास्टोरल यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद ईशाक गुज्जर ने भी भाग लिया उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलकूल प्रतियोगिताए समाज एव देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगी साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा कराई जा रहीपशुधन गणना में बड़चड़ कर सहयोग देने का आह्वान किया।

उक्त कार्यक्रम में मुन्नी लाल , एड. अनिता, आजाद, मीर हमजा, कोच भरत भूषण , मिश्रा संगठन के सलाहकार लियाकत लोधा, ग्राम प्रधान लाखन सिंह, उप प्रधान यामीन कसाना , गनी कसाना, यासीन लोधा सत्तार कसाना, रफी लोधा, फर्जाना, हुसन बीबी, सुलेमान, गुलफाम मुस्तफा बागड़ी तथा संगठन की समस्त टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.