दशरथ के तीर से श्रवण की हत्या का पाप हुआ
श्री रामलीला समिति सेक्टर 1 के रामलीला मंच पर श्रवण कुमार की लीला एवं राम जन्म का दृश्य दिखाया गया। जिसे देख लोग भाव विभोर हो गए। श्रवण कुमार के माता-पिता के प्रति अपार भक्ति को देख दर्शको की आंखों से अश्रुधारा नहीं रुकी। स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का अद्भुत मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। वही दशरथ का तीर श्रवण कुमार को तीर लगते ही दशरथ को अपने हाथों द्वारा पाप होने का आभास हो गया। और जब राजा दशरथ श्रवण कुमार के अंधे व बूढ़े माता-पिता को पानी पिलाने पहुंचे तो श्रवण कुमार के माता-पिता ने उन्हें श्राप दिया । कि जिस प्रकार हम अपने पुत्र के वियोग में तड़प रहे हैं वैसे ही एक दिन तुम भी अपने पुत्र के वियोग में तड़पोगे और यह कहकर अंधे माता-पिता ने अपने प्राण त्याग दिए। उसके पश्चात रामलीला मंच पर राम के जन्म का दृश्य दर्शाया गया । हरिद्वार नगर निगम के प्रथम मेयर मनोज गर्ग एवं भेल की एटक यूनियन के पदाधिकारियो ने गणेश आरती कर लीला का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि मनोज गर्ग ने कहा की राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि राम का जीवन सभी के लिए आदर्श है इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत रामलीला समिति के संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी सिंह,सचिव राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव ओझा आदि ने किया।अद्भुत लीला का मंचन राकेश कुमार के निर्देशन में किया गया। रामलीला मे मुख्य रूप से वीरेंद्र नेगी, धनजय यादव, सुबोध कुमार ,राकेश कुमार, संजय वर्मा, राज कुमार यादव, राकेश पवार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, मैनपाल सिंह, आदि मौजूद थे।