100 से अधिक कोचिंग सेंटर संचालकों ने मिलकर कोचिंग एसोसिएशन का गठन किया, विभास सिन्हा अध्यक्ष चुने गए।

राजनीति समस्या हरिद्वार

विभास सिन्हा हरिद्वार कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा राकेश कुमार सचिव चुने गए। रानीपुर मोड़ स्थित एक कोचिंग इंस्टियूट में
आयोजित हरिद्वार कोचिंग एसोसिएशन की बैठक में 100 से अधिक कोचिंग सेंटर संचालक शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष विभास सिन्हा ने बताया कि दिल्ली में बेसमेंट में संचालित किए जा रहे एक कोचिंग इंस्ट्टियूट में हुई घटना के बाद सरकार द्वारा नोटिस भेजे जाने से पूरे प्रदेश में कोचिंग इंस्ट्यूिट संचालक परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मात्र 3-4 कोचिंग संस्थान ही बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं। लेकिन नोटिस सबको भेज जा रहे हैं। इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट का भी सहारा लेना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में संरक्षक जसपाल राना, अनुराग गोएल, राकेश अरोरा, विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष विपुल, उपेंद्र, अनिल गौर, सचिन, केशवी भट्ट, रोहित गेरा, राजन त्यागी, कोषाध्यक्ष हरकेश मोहन, सचिव राकेश कुमार, सहसचिव मनोज, विकास, हिमांशु शर्मा, अभिषेक चौहान, मंजू जोशी, मीडिया प्रभारी प्रेमचन्द, जय भारद्वाज, प्रिंस, मनीष रावत, राजा बाबु आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *