अब तक एक करोड़ से अधिक कांवड़िए हुए रवाना, दोपहिया वाहनों की संख्या में एकाएक होने लगी वृद्धि।

कांवड़ यात्रा हरिद्वार
Listen to this article

. कांवड़ यात्रा – 2024 में अब तक एक करोड़ से अधिक कांवड़िए हुए रवाना,पिछले 24 घंटे में 42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाई, 50 हजार से अधिक दोपहिया वाहन आए
हरिद्वार पुलिस ने अनुमानित आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि
आज पिछले 24 घंटे में रवाना होने वाले कांवड़ियों की संभावित संख्या :-
42,00,000 (42 लाख)
अब तक कुल रवाना हुए
कांवड़ियों की संख्या- 1,21,40,000, इस बीच
हाईवे पर छोटी बड़ी सजी हुई कांवड़ लेकर श्रद्धालु जा रहे हैं जिन्हें लोग सड़क किनारे देखने आ रहे हैं।
देखें वीडियो

अब बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन हरिद्वार पहुंचने लगे हैं आज जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों का विवरण- 97380

(क)- दोपहिया वाहन- 56801
(ख)- छोटे वाहन- 34159
(ग)- बड़े वाहन- 6420
कावड़ मेले के दौरान हरिद्वार प्रशासन का खोया पाया विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिसके अनुसार
कुल खोये श्रद्धालुओं की संख्या- 108
कुल पाये श्रद्धालुओं की संख्या- 88

इसी प्रकार डूबने से बचाने के लिए भी जवान तैनात हैं। उनके अनुसार आज कुल 08 श्रद्धालुओं डूबने वाले थे जिनमें से
(बचाये गये-07, मृत्यु-00, लापता-01)

Leave a Reply

Your email address will not be published.