ज्वालापुर पुलिस/साईवर/CIU की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले 02 शातिर साइबर अपराधियों को ज्वालापुर पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा
पूछताछ में बैंक अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए, होगी उनकी भूमिका की जांच
दिनांक 19/06/2024 को वादी पंकज कुमार पुत्र सीता प्रसाद निवासी प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रेम नगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट से मिलती-जुलती एक अन्य वेबसाइट बनाकर जिससे आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 526/2024 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । विवेचना उप निरीक्षक नरेश गंगवार द्वारा की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण/अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल उप निरीक्षक नरेश गंगवार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।
टीमो द्वारा साइबर अपराध कार्यलय से संबंधित खातों का विवरण/CIU के माध्यम से जानकारी/लोकेशन CDR एकत्रित कर टीमें राजस्थान रवाना हुई।
टीमों द्वारा कड़ी सुराग रसी पतारसी कर, लगातार संभावित स्थानों पर दविश दी गई।
उक्त के क्रम में ग़ैर राज्य जाकर तत्काल मुखबिर तंत्र खड़ा कर सटीक जानकारी एकत्र कर अभियुक्त 1-दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान 2-साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को थाना खोह जिला डींग राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं । साइबर धोखाधड़ी के संबंध में उनकी भूमिका की विस्तृत जाँच की जाएगी।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 120 बी /467/468/471 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त गण को वाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दीपक प्रजापति पुत्र श्री सीताराम प्रजापति निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे 31नंबर सुजानगढ़ थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान
2-साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डीग राजस्थान हाल निवासी मोहल्ला ठाटर कॉलोनी मकान नंबर 21 थाना आमेर जिला जयपुर राजस्थान
*बरामदगी का विवरण*
1-03 मोबाइल फोन एंड्राइड 01 फ़ीचर फ़ोन- अलग-अलग कंपनी के
पुलिस टीम
1-उ0नि0नरेश गंगवार (कोतवाली ज्वालापुर)
2-हे0का0 योगेश (साइबर सेल)
3-हे0का0 शक्ति सिंह (साइबर सेल)
4-का09 रोहित (कोतवाली ज्वालापुर)
5-का0 योगेश(CIU)
Edit